बहुत सारे मैसेज्जस ऐसे होते हैं जिन्हें सहायता की जरूरत होती है पर हम कुछ नहीं कर पाते क्योंकि पूरी बात नहीं लिखी होती। हमें बताएँ कि क्या हुआ है?
कई मैसेज्जस में Reply के लिए ईमेल या Mob. No. नहीं लिखा होता। हम उन मित्रों के उत्तर नहीं दे पाते। मैस्सेज में यह जरूर जाँच लें कि उत्तर आपको कहाँ और कैसे मिले?
आपकी प्राइवेसी हमारे लिए सर्वोच्च है।आपका कोई डैटा ना हम अपने पास रखते हैं ना उपयोग करते हैं। कानून का पालन करना हमारा तरीका है।
कानूनी जंग शुरू हो चुकी है। यह एविडैंस के हथियारों से लड़ी जाएगी। आपके कागज़ात आपके हथियार हैं। इन्हें संभाल लो और सिस्टैमैटिक रूप से सँभाल लो। एक Copy हम तक भी भेज दो।
टाइम जीरो से यानि प्रारम्भ से लिखना शुरू करें। एक एक तारीख को हुई घटना को कागज पर उतार लें। यह आपके केस में मूल्यवान साबित होगा। इसे हमारे साथ डिस्कस करें।
हमने इस वैबसाइट के कई स्थानों पर बताया है कि क्या करना आपके लिए नुकसान दायक और क्या फायदेमंद रहने वाला है। दोनों की एक लिस्ट बना लें। कोई भी नुकसानदायक काम ना करें।
Note down the contact number of the Indian Legal Service NGO for any unforeseen problem. Who has seen the future.
Update this number along with other particulars of the Indian Legal Service NGO for future use. This will ensure your safety.
Life is uncertain. Keep a power bank with you – the contact details of the Indian Legal Service NGO. Feel Protected.
जब वक्त कम और काम ज्यादा हो, और आपको Race against Time दौड़नी हो, तो तीर सही निशाने पर होना ही चाहिए
आप किसी को कॉल करो और वह कहे – घंटे भर बाद कॉल करना। यह सुनकर हालत बिगड़ेगी। तत्काल मार्गदर्शन जरूरी है,वह मिले
जरूरत के वक्त अनेक लोगों से अनेक सलाहें मिलती हैं। वे मिसगाइड ज्यादा करती हैं। सही सलाह लेनी बहुत जरूरी है।