What is false Implication
A false implication means a matter where a false allegation is leveled against a person with a view to cause harm to that person by using a privileged legal position:
Here the important things are:
- False Allegation
- Against someone
- With a view to Cause Harm
- By Using a privileged legal position
False Allegation
False Implication अर्थात् झूठे आरोप के मामलों में एक झूठा आरोप लगाया जाता है। आरोप की गई घटना या तो हुई ही नहीं होती या फिर दूसरी प्रकार हुई होती है। लेकिन वह शिकायत में इस तरह दिखाई जाती है जैसे शिकायत कर्ता के अधिकारों का हरण हो गया हो।
यदि A मिलने के लिए B के पास आए। दोनों एक साथ समय गुजारते हैं। बाद में B अपनी शिकायत में कह सकता है कि A ने आकर मारा। दोनों की Locations एक ही मिलेंगी। तो शिकायत के आधार पर ऐसा लग सकता है कि शिकायत कर्ता को मारा गया है। यह False Implication अर्थात् झूठे आरोप की शिकायत होगी।
Against Someone
शिकायत किसी ना किसी के खिलाफ की ही जाएगी – यही है Against Someone. जिनके खिलाफ शिकायत की जाती है वे आमतौर से शिकायतकर्ता के विरोधी या जिनके खिलाफ उन्हें कुछ प्राप्त करना होता है – ऐसे लोग होते हैं।
With a view to Cause Harm
प्रत्येक शिकायत एक उद्धेश्य को ध्यान में रखकर की जाती है। यही उद्देश्य मोटिव कहलाता है। ऐसे False Implication का भी एक मोटिव या उद्देश्य रहता है।
वैसे तो किसी भी False Implication का कोई भी गुप्त मोटिव हो सकता है जो बाद में जाहिर होता है लेकिन जो सामान्य मोटिव होते हैं वे प्रायः लालच, बदला, दुश्मनी, प्रेम संबंध, जमीन जायदाद की हेराफेरी आदि होते हैं।
False Rape Allegation या रेप का झूठा आरोप आजकल कई पुरुषों के लिए एक ऐसा खतरा बन चुका है जो कानून की गलत परिभाषाओं के कारण पैदा हुआ है। जो कानून महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्नति के लिए लाए गए थे वे ही आज पुरुषों को परेशान करते भी पाए जाते हैं। False Rape Allegation का लगाया जाना आम होता जा रहा है। कोर्ट्स के फैसले यह सिद्ध करते हैं कि False Rape Allegation लगाकर इन कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है। |
BY USING A PRIVILEGED LEGAL POSITION
वैसे तो कोई भी दो Rivals या प्रतिद्वन्द्वी एक दूसरे पर झूठे आरोप लगा सकते हैं लेकिन झूठे आरोप लगाने के लिए आपको झूठे केस कोर्टों में डालने पड़ते हैं और बहुत खर्च करना पड़ता है। ऐसे में कुछ लोग झूठे आरोप के अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए कानून की अपनी विशिष्ट स्थिति का फायदा उठाते देखे गए हैं।
अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य, प्रताड़ना पाने वाली महिलाएँ या भ्रष्ट सरकारी बाबू, अस्पतालों के गुस्साए डॉक्टर्स ऐसे लोग हैं जिन्हें कानून ने विशिष्ट दर्जा दिया है। उनके शिकायत करने मात्र से पुलिस के लिए केस दर्ज करना अनिवार्य हो जाता है। तो यदि इन समूहों के लोग चाहें तो अपनी विशिष्ट कानूनी स्थिति का लाभ उठाकर झूठे आरोप से अपने विरोधियों को परेशान कर सकते हैं।
कई False Implication वाले केस कोर्ट के सामने खुल जाते हैं और फँसाए गए व्यक्ति बच जाते हैं। लेकिन अनेक ऐसे मामले भी आते हैं जब संबंधित लोग अपनी गरीबी, अज्ञान या अन्य अक्षमता के चलते इन False Implication वाले मामलों में सजा पा जाते हैं और उनका जीवन बर्बाद हो जाता है।
Vishnu Tiwari’s case
उत्तर प्रदेश का Vishnu Tiwari Vs State मामला प्रकाश में आया। इसमें एक दलित महिला ने सितंबर 2000 में विष्णु पर शारीरिक उत्पीड़न और जाति सूचक आरोप लगाए थे।
Police had booked Vishnu Tiwari under sections 376, 506 of IPC and section 3 (1) (xii), 3 (2) (v) of the SC/ST (Prevention) of Atrocities Act.
The accused was sentenced to life imprisonment by the sessions court. He was later shifted to Agra jail where he is currently lodged.
Vishnu appealed against the sessions court’s judgment in the high court in 2005 but somehow the case remained ‘defective’ for 16 years and could not be heard.
हाईकोर्ट बेंच ने सुनवाई के बाद फैसले में कहा
“In view of the facts and evidence on record, we are convinced that the accused had been convicted wrongly, hence, the trial court’s judgment and the impugned order has been reversed and the accused is acquitted. The accused-appellant, if not warranted in any other case, be set free forthwith.” Rana said, “Vishnu has been set free by the high court. The local administration has to complete the legal formalities before he walks free.”
विष्णु तिवारी के भतीजे ने चाचा के छूट जाने पर बताया
“My uncle’s wrong conviction has shattered our whole family, both financially and socially. I lost my father, uncle and grandparents who died due to shock and social stigma”.
“A major portion of our family land had to be sold to contest the case. As far as my uncle Vishnu is concerned, his entire life has been destroyed as he spent the best years of his life in jail and that too, for doing no wrong.”