DISTANCE ADVOCACY AND DISTANT ADVOCATE

DISTANCE ADVOCACY AND DISTANT ADVOCATE

DISTANCE ADVOCACY AND DISTANT ADVOCATE

Distance Advocacy And Distant Advocate are new legal developments to meet the requirements of the modern life. This combination of Distance Advocacy And Distant Advocate allows the Accused/Litigant/Legal-Help Seeker/Legal Aspirants to receive quality Advice and Consultation in advocacy from an advocate situated distantly.

Development of Distance Advocacy

समय के साथ साथ नई चीजें विकसित होती हैं यही विकास का नियम है। पहले Advocacy का मतलब था सुबह सवेरे जाकर वकील साहब के ठीये पर बैठ गए, कई बार चाय पी, पिलवाई, इधर उधर की हाँकी, वकील साहब की फीस को लेकर मान मनौव्वल हुआ, थोड़ा बहुत दे दिया और शाम को घर आ गए। तारीख हो गई।

अब हालात अलग हैं। वकील साहब की गुणवत्ता ज्यादा जरूरी हो गई है। पैसा की अपेक्षा सही Knowledge जरूरी है। मुश्किल तब होती है जब फीस भी चली जाए और वकील साहब से मिले भी कुछ नहीं। केस हारना केवल एक कागज भर नहीं होता बल्कि उससे पूरी जिंदगियाँ तहस नहस हो जाती हैं। जीवन भर की जमा पूँजी, मान सम्मान सब नष्ट हो जाता है। आजकल के केसेज में दाँव बड़े लग जाते हैं।

Meaning of Distance Advocacy

हर व्यक्ति को सही गुणवत्ता-पूर्ण और Qualitative Advocacy मिले इसके लिए हम लोगों ने एक नया तंत्र विकसित किया है – Distance Advocacy का। Distance अर्थात दूरस्थ, दूर से और Advocacy अर्थात वकालत या वकील द्वारा सहायता। आप दूर होकर भी उतनी ही गुणवत्ता वाली Advocacy प्राप्त कर सकें जितनी दिल्ली में बैठकर यहाँ की बड़ी कंपनियाँ या ‘दिल्लीवाले’ कर पाते हैं। और यह हम अपनी Distance Advocacy से आपको उपलब्ध करवा पाते हैं।

;

How Distance Advocacy works

आप भारत के किसी भी स्थान पर बैठकर अपने Distant Advocate को अपनी आवश्यकता बताते हैं। Distant Advocate आपका केस समझकर आपको उचित Document, Pleadings, Consultation, Advice आदि भेज देते हैं। साथ ही कोर्ट में इसे किस प्रकार कार्यान्वित किया जाना है – यह बता देते हैं।

इस कोर्ट कार्यान्वयन को आप स्वयं भी कर सकते हैं और यदि स्थानीय स्तर पर कोई नए ऊर्जावान एडवोकेट आपके पास हैं तो वे मामूली सी फीस लेकर वे भी उसे कोर्ट दाखिल कर सकते हैं। जब आवश्यकता हो तो उनको भी 15 – 20 मिनट की ट्रेनिंग से तैयारी करवाई जा सकती है।

Distance Advocacy – Benefits

इसके कई लाभ हैं –

  1. आपको लेटेस्ट जानकारी घर बैठे प्राप्त हो जाती है,
  2. आपके Distant Advocate आपके पूरे मैटर पर नजर रखते हैं और अपने ज्ञान और जानकारी द्वारा आपके केस को खराब नहीं होने देते हैं।
  3. आपकी Pleadings, Arguments, Cross Examination का स्तर स्थानीय स्तर से बहुत ऊपर उठ जाता है।
  4. यदि आप स्थानीय स्तर पर किसी नव-एडवोकेट को लेते हैं तो वो कम पैसे में आपकी फाइलिंग वगैरह कर देते हैं क्योंकि उनको सभी जानकारियाँ दिल्ली स्थित Distant Advocate से मिल रही हैं।
  5. इससे नव-एडवोकेट का व्यक्तित्व विकास भी हो पाता है।
  6. यदि आप स्वयं एक नव-एडवोकेट हैं तो हमारी Distance Advocacy आपको अपनी Skills सुधारने का अवसर देती हैं हम आपको Cross Examination की नई विधियाँ और तकनीकें भी सिखाते हैं।

How To Associate With Distance Advocacy

Distance Advocacy का लाभ पाने के लिए आपको Indian Legal System का सदस्य बनना होगा। वर्तमान में सदस्यता आजीवन है। सदस्यता पाने के लिए स्वयं को रजिस्टर करें।

Related Pages

  1. Who we Are हमारा परिचय
  2. The Best Advocates
  3. Registration रजिस्ट्रेशन
  4. Meet Our Head

Distance Advocacy And Distant Advocate

स्वयं को रजिस्टर करें

खुद को रजिस्टर करें, अपने मित्रों को करवाएँ। 

यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।

अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।

मैस्सेज कंपलीट भेजें

मैस्सेज कंपलीट भेजे ताकि आप तक सपोर्ट, समाधान, परामर्श को भेजा जा सके।

मो. नंबर भी चैक करके भेजें।

हम आपका कोई डेटा अपने पास नहीं रखते हैं। 

अपने कागज़ात भेजें

फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।

जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं जैसे कि बचाव के कागजात, उनकी कॉपी भी भेजें।

हमसे मीटिंग करें

फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।

फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।

यह रणनीति आपकी जीत के लिए जरूरी होती है।

DISTANCE ADVOCACY AND DISTANT ADVOCATE

DISTANCE ADVOCACY AND DISTANT ADVOCATE

हर व्यक्ति को सही गुणवत्ता-पूर्ण और Qualitative Advocacy मिले इसके लिए हम लोगों ने एक नया तंत्र विकसित किया है - Distance Advocacy का। Distance अर्थात दूरस्थ, दूर से और Advocacy अर्थात वकालत या वकील द्वारा सहायता। आप दूर होकर भी उतनी ही गुणवत्ता वाली Advocacy प्राप्त कर सकें जितनी दिल्ली में बैठकर यहाँ की बड़ी कंपनियाँ या ‘दिल्लीवाले’ कर पाते हैं। और यह हम अपनी Distance Advocacy से आपको उपलब्ध करवा पाते हैं।.