Cross Examination

HOW DO WE CROSS EXAMINE

HOW DO WE CROSS EXAMINE

देखिए During A Trial, How do We Cross Examine

Cross Examination का अनुरोध कैसे भेजें

  1. आपकी क्रॉस एग्जामिनेशन की तारीख से कम से कम पंद्रह दिन पहले  आपका अनुरोध हम तक पहुँच जाए।
  2. अनुरोध के साथ ही क्रॉस एग्ज़ामिनेशन की फीस भी पहुँच जानी चाहिए। पूरी फीस एडवाँस होनी चाहिए।
  3. कागजातों के लिए आपको पूरी चार्जशीट, गवाह का किसी और स्थान पर दिया बयान हो तो वह, उसके कागजात वगैरह सब हम तक पहुँचा दीजिए।
  4. क्रॉस हमेशा उस बयान का होता है जो कोर्ट में जज के सामने दिया जाता है। पहले के बयान चाहे वह Sec. 161 या Sec. 164 CrPC का हो वे सब कोर्ट वाले बयान में लीन हो जाते हैं। इसलिए हम पहले दिन के लिए आपको एक छोटा और साधारण क्रॉस देंगे जो केवल पहले दिन में पूछे जाने के लिए होगा। इसी बीच जैसे हमें पूरा कोर्ट-बयान मिल जाएगा हम आपको पूरा क्रॉस थमा देंगे।

How Will We Cross Examine the Witnesses ?

शिकायतकर्ता का Cross Examination

  • हमारे द्वारा तैयार Cross Examination पूरी तरह सम्पूर्ण होता है। उसे किसी बाहरी सहायता की आवश्यकता नहीं होती है।
  • जो वकील साहब या आरोपी या कोई अन्य व्यक्ति हमारे Cross Examination में से सवाल पूछता है तो उसके लिए पूरे निर्देश लिखे होते हैं कि क्या सवाल पूछना है, कैसे Exhibit करवाना है, कैसे Document का नंबर डालना है, कैसे Confront करवाना है।
  • उन सवालों और निर्देशों का पालन करके कोई साधारण व्यक्ति भी अच्छा Cross Examination कर सकता है।
  • हमारे Cross Examination में छिपी भाषा में पूरा Indian Evidence Act, CrPC आदि छुपा रहता है। कई बार तो बड़े वकील भी कहते हैं कि इस सवाल की क्या जरूरत है। लेकिन वह हम अंतिम समय पर ही बताते हैं।
  • इसलिए आपके स्थानीय वकील साहब उस Cross Examination में अपनी तरफ से कोई तब्दीली ना करें। यदि कुछ पूछना चाहें तो हमारी जानकारी में लाकर पूछें ताकि आपकी Line of Defence पर फर्क ना पड़े।

Prosecutrix

  • Cross Examination devised by us, will be comprehensive and exclusive. Nothing else in aid thereto is required.
  • Your local advocates would have to ask questions from the set which we provide. If he thinks of making some improvements, then those would be subject to the approval from the Indian Legal System and the client.
  • So far as precautions are concerned we would discuss it in the form of Dos and Don’ts, after we make a final understanding about our participation in the proceedings.

Expert Witnesses

  • यह हमारी विशेषज्ञता का क्षेत्र होता है, इस Cross Examination में एक एक कोमा और विराम तक का महत्व होता है।
  • इस Cross Examination को तैयार करने के लिए आपको Expert of Experts तक की जानकारी होनी जरूरी है।
  • इस Cross Examination को कोर्ट में पूछने के लिए आपके स्थानीय वकील साहब को भी हमारे साथ एक छोटा सा ट्रेनिंग शिड्यूल लेना होगा ताकि वो जान जाएँ कि वो क्या पूछ रहे हैं।

Expert Witnesses

  • Expert Witnesses are Cross Examined on the basis of their reports which have given during Investigation or during Trial.
  • Blood Reports, DNA Reports, Serological Reports, Mobile Extraction Reports, Biological Analysis Reports etc. are such kind of reports.
  • They can be Cross Examined only if the Examining Counsel knows more than the expert. This the most difficult type of Cross Examination.

जाँच अधिकारी या IO

  • यह Prosecution की तरफ से अकेला ऐसा गवाह होता है जो सब गवाहों और सब सूबूतों तथा सब प्रक्रियाओं पर बयान देता है।
  • यह अकेला ही किसी भी दूसरे गवाह को झुठला देता है
  • किसी भी Investigative Procedure को Verify या Falsify कर देता है
  • IO का Cross Examination सबसे महत्वपूर्ण Cross Examinations में से एक होता है जो अकेला ही सारे केस का रुख बदल देता है।

IO

IO is a witness of fact and law both. He has to ensure two things-

  1. All the facts were fully explored and detected, and
  2. These exploration and detection were done as per the law and the legal procedure.
  • IO के Cross Examination में आपको सभी गवाहों और Expert Witnesses के स्पष्टी करण लेने होते हैं। यदि कहीं कानून का उलंघन हुआ है तो वह भी रिकॉर्ड पर लाना होता है। Prosecutrix की बहुत सारी बातें IO को Confront करवाई जाती हैं।

Home Work Before Starting a Cross Examination

  • IO का Cross Examination सबसे अधिक व्यापक होता है और विस्तृत होता है।

सही Cross Examination से पहले आपको क्या कर लेना चाहिए

  • Cross Examination एक धनुर्विद्या है। इसे आप तब तक नहीं कर सकते हैं जब तक आपके तरकश में सही बाण पर्याप्त संख्या में ना हों। ये बाण आपको Sec. 207 CrPC में मिलते हैं।

 You Get under Section 207 CrPC

Sec. 207 CrPC में आपको ये चीजें अनिवार्यतः मिलनी चाहिएँ।

  1. FIR,
  2. All Statements to the IO under Section 161 CrPC,
  3. Statement under Section 164 CrPC,
  4. Clone copies of all Electronic Record/Electronic Evidence
  5. All other Documents relied upon by the Prosecution, and
  6. Anything special which the other party or the Prosecution has filed against you.
  • ये सभी छह प्रकार के कागजात / दस्तावेज आपको मिलने चाहिएँ। यदि नहीं मिले हैं तो किसी ने तो आपके साथ कुछ गैरकानूनी किया है। हमें बताएँ। हम आपका रास्ता खोज कर निकालेंगे।
  • इसके लिए ली जाने वाली फीस का विवरण आपको Fee for Cross Examination नामके पेज पर मिल जाएगा।

FEES FOR CROSS EXAMINATION

क्रॉस एग्ज़ामिनेशन की फीस जानने के लिए नीचे क्लिक करें

Click Below to learn the Fees of Cross Examination

Click to Choose

Pay the Fees

फीस पे करने के लिए नीचे बटन को क्लिक करें

Click the Button Below to Pay Fees

Click to Pay

क्रॉस के लिए अनुरोध कैसे भेजें

किसी भी गवाह का क्रॉस अनुरोध करते समय ये सब चीजें भेजें

  • उस गवाह के सभी बयान U/S. 161 CrPC,
  • उस गवाह का यदि कोई बयान U/Section 164 CrPC हो तो वह भी,
  • पूरी चार्जशीट ताकि देखा जा सके कि वह गवाह कि अन्य गवाह के साथ विरोध में किया जा सकता है
  • यदि आपके पास कोई ऐसा सबूत हो जो कोर्ट-फाइल में ना लगाया गया हो लेकिन गवाह के झूठ को उजागर करता हो
  • अंत में फीस पेमेन्ट का स्क्रीनशॉट ताकि आपकी पेमेन्ट अन्य पेमेन्टस के साथ मिल ना जाए

How to send request for Cross Examination

For that purpose please send all these enclosures

  • All the statements of that witness under Section 161 CrPC
  • Statement under Section 164 CrPC of that witness, if any
  • Complete Charge Sheet, so that its statement can be perused qua the other witnesses
  • Any evidence, related to that witness, which is not given in the Charge Sheet
  • A screen shot of the payment of Fee for this cross

All this should reach our office at least two weeks prior to the date of cross examination. We need at least two weeks for preparing a good cross examination. 

हमारी पूरी वैबसाइट के प्रयोग की तरह ही हमारी सब सेवाएँ जैसे क्रॉस एग्ज़ामिनेशन की तैयारी भी हमारी TERMS AND CONDITIONS के तहत होती हैं।  हमारी सेवाओं के लिए आवेदन करने के साथ ही यह माना जाएगा कि आपकी उनसे पूरी सहमती है। 

Related Pages

  1. Fee for Cross Examination
  2. Distance Advocacy

Cross Examination

PROFESSIONAL FEES

FEES FOR GENERALS

यहाँ पर सभी सामान्य सेवाओं की फीस दी गई है जैसे केस दाखिल करना, उसका बचाव करना, कोई एपलीकेशन आदि कोर्ट में लगाना, जवाब देना, 340 की अर्जी लगाना, उसका बचाव करना, केस के Final Arguments तैयार करना वगैरह। साथ ही पूरी केस फाइल वगैरह को पढ़ कर आगे का उपचार सुझाना भी इसमें शामिल हैं।

Details for Various Consultations

FEE FOR CONSULTATIONS

विशिष्ट परिस्थितियों में आप को हमारी Intensive Consultations लेनी चाहिए। अलग अलग तरह की Intensive Consultations, व्यक्तिगत मीटिंग के दौरान मिलने वाली Intensive Consultations वगैरह सब बातों का संदर्भ आपको यहाँ मिलेगा और संबंधित विषयो की फीस भी पता चलेगी। चयन के बाद वहीं से आप फीस अदा भी कर पाएँगे।

Details for Cross Exam

FEE FOR CROSS EXAM

गवाह अनेक तरह के होते हैं कुछ अधिक महत्वपूर्ण होते हैं और कुछ महत्वपूरण होते हैं। साथ ही उनको Cross करने की विधियाँ भी अलग अलग होती हैं ताकि उनसे अलग अलग उद्देश्य प्राप्त किए जा सकें। अतः यहाँ उन सब तरह के गवाहों और उनके क्रॉस का पूरा विवरण दिया गया है। चयन के बाद वहीं से आप फीस की पेमेंट कर सकते हैं।

स्वयं को रजिस्टर करें

खुद को रजिस्टर करें, अपने मित्रों को करवाएँ। 

यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।

अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।

मैस्सेज कंपलीट भेजें

मैस्सेज कंपलीट भेजे ताकि आप तक सपोर्ट, समाधान, परामर्श को भेजा जा सके।

मो. नंबर भी चैक करके भेजें।

हम आपका कोई डेटा अपने पास नहीं रखते हैं। 

अपने कागज़ात भेजें

फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।

जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं जैसे कि बचाव के कागजात, उनकी कॉपी भी भेजें।

हमसे मीटिंग करें

फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।

फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।

यह रणनीति आपकी जीत के लिए जरूरी होती है।

हमारी क्रॉस एग्जामिनेशन

देखिए हम कैसे गवाह को क्रॉस एग्जामिन करते हैं।

Prosecutrix को, IO को और Expert Witness को।

झूठे गवाह को हमारे क्रॉस में से बच कर भागने का रास्ता नहीं होता।

क्रॉस एग्जामिनेशन की फीस

बेहतरीन क्रॉस और उसकी संयमित सी फीस

सहायक सपोर्ट गवाहों के लिए फीस में छूट

इतनी कम फीस में बेमिसाल क्रॉस एग्जामिनेशन

प्रोफेशनल फीस

प्राइमरी कनसल्टेशन के बाद अन्य के लिए फीस होती है

फीस सबके लिए समान और कम रहती है

पूरी जानकारी को स्वयं देखने, पढ़ने के लिए  यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

अपने कागजात हमें भेजें

अपने सब कागजात को pdf में बदल लीजिए 

उन्हें हमारे व्हाट्सएप 9910765379 पर भेजें

संभव हो तो उन्हें हमारे Email पर भी भेजें