Details for Various Consultations

FEE FOR INTENSIVE LEGAL CONSULTATION

Fee For Intensive Legal Consultation

पहले आप इस टेबल में से अपनी सुविधा की कनसलटेशन छाँट लीजिए। फिर उसके बाद सबसे नीचे दिए गए CLICK TO PAY बटन द्वारा शुल्क जमा करवा दीजिए।

Fee For Intensive Legal Consultation will be as per details in this table:

Sl. No. ParticularsFee in INRRemarks
1.Second Case File1499.00Primary Note for Registered Clients
2. Intensive Legal Consultation

20 minutes of time
1299.00


For Registered Clients

Not for Unregistered Clients
3.Intensive Legal Consultation

40 minutes of time
1999.00

2799.00
For Registered Clients

For Unregistered Clients
4.Consultation in Personal Meeting

50 minutes of time
5100.00

6500.00
For Registered Clients

For Unregistered Clients
5.Discussing Line of Defence

Verbal

Written


2999.00

5499.00
Only For Registered Users

चयन कर लेने के बाद आप यहीं से इस नीचे वाले बटन के क्लिक करके शुल्क जमा भी करवा सकते हैं।

Click to Pay

PROFESSIONAL FEES

FEES FOR GENERALS

यहाँ पर सभी सामान्य सेवाओं की फीस दी गई है जैसे केस दाखिल करना, उसका बचाव करना, कोई एपलीकेशन आदि कोर्ट में लगाना, जवाब देना, 340 की अर्जी लगाना, उसका बचाव करना, केस के Final Arguments तैयार करना वगैरह। साथ ही पूरी केस फाइल वगैरह को पढ़ कर आगे का उपचार सुझाना भी इसमें शामिल हैं।

Details for Various Consultations

FEE FOR CONSULTATIONS

विशिष्ट परिस्थितियों में आप को हमारी Intensive Consultations लेनी चाहिए। अलग अलग तरह की Intensive Consultations, व्यक्तिगत मीटिंग के दौरान मिलने वाली Intensive Consultations वगैरह सब बातों का संदर्भ आपको यहाँ मिलेगा और संबंधित विषयो की फीस भी पता चलेगी। चयन के बाद वहीं से आप फीस अदा भी कर पाएँगे।

Details for Cross Exam

FEE FOR CROSS EXAM

गवाह अनेक तरह के होते हैं कुछ अधिक महत्वपूर्ण होते हैं और कुछ महत्वपूरण होते हैं। साथ ही उनको Cross करने की विधियाँ भी अलग अलग होती हैं ताकि उनसे अलग अलग उद्देश्य प्राप्त किए जा सकें। अतः यहाँ उन सब तरह के गवाहों और उनके क्रॉस का पूरा विवरण दिया गया है। चयन के बाद वहीं से आप फीस की पेमेंट कर सकते हैं।

Cross Examination by ILS

CROSS EXAMINATION

कोई भी परफैक्ट झूठा गवाह नहीं होता है। बुद्धिमानी से बनाए गए सवाल किसी भी झूठे गवाह की पोल खोल कर रख देते हैं। हमारा अुनभव है कि कोई भी झूठा गवाह हमारे क्रॉस के सामने टिक नहीं सकता है।

Intensive Consultation

INTENSIVE CONSULTATION

विषय की गहराई हो या कानून की - हम आपको हमेशा ही बेहतरीन सर्विस प्रदान करते हैं। यदि छोटी बात हो तो 20 मिनट वाली और यदि विस्तृत बात हो तो 40 मिनट वाली कनसलटेशन आपकी जरूरत हो सकती है।

DISTANCE ADVOCACY AND DISTANT ADVOCATE

DISTANCE ADVOCACY & DISTANT ADVOCATES

हर व्यक्ति को सही गुणवत्ता-पूर्ण और Qualitative Advocacy मिले इसके लिए हम लोगों ने एक नया तंत्र विकसित किया है – Distance Advocacy का। Distance अर्थात दूरस्थ, दूर से और Advocacy अर्थात वकालत या वकील द्वारा सहायता। आप दूर होकर भी उतनी ही गुणवत्ता वाली Advocacy प्राप्त कर सकें जितनी दिल्ली में बैठकर यहाँ की बड़ी कंपनियाँ या ‘दिल्लीवाले’ कर पाते हैं। और यह हम अपनी Distance Advocacy से आपको उपलब्ध करवा पाते हैं।

DISTANCE ADVOCACY AND DISTANT ADVOCATE

Distance Advocacy For You

हर व्यक्ति को सही गुणवत्ता-पूर्ण और Qualitative Advocacy मिले इसके लिए हम लोगों ने एक नया तंत्र विकसित किया है - Distance Advocacy का। Distance अर्थात दूरस्थ, दूर से और Advocacy अर्थात वकालत या वकील द्वारा सहायता। आप दूर होकर भी उतनी ही गुणवत्ता वाली Advocacy प्राप्त कर सकें जितनी दिल्ली में बैठकर यहाँ की बड़ी कंपनियाँ या ‘दिल्लीवाले’ कर पाते हैं। और यह हम अपनी Distance Advocacy से आपको उपलब्ध करवा पाते हैं।.

Intensive Legal Consultation

Intensive Legal Consultation

आपके कुछ खास सवाल हों, जिनके सटीक उत्तर कोई भी आपको ना दे रहा हो तो ऐसे में आप को हमारी INTENSIVE CONSULTATION लेनी चाहिए। आप को अपने सवाल अपनी INTENSIVE CONSULTATION से पहले हमें भेज देने चाहिएँ। जैसे ही आप फीस जमा करवा के उसका स्क्रीनशॉट हमें भेजते हैं तो हम आपकी Intensive Consultation का समय बता देते हैं। INTENSIVE CONSULTATION में संदेह मिटने का एक अनूठा अनुभव होता है।

Cross Examination

Winning Cross Examination

आपकी क्रॉस एग्जामिनेशन की तारीख से कम से कम पंद्रह दिन पहले आपका अनुरोध हम तक पहुँच जाए। क्रॉस हमेशा उस बयान का होता है जो कोर्ट में जज के सामने दिया जाता है। पहले के बयान चाहे वह Sec. 161 या Sec. 164 CrPC का हो वे सब कोर्ट वाले बयान में लीन हो जाते हैं। हमारे Cross Examination में पूरे निर्देश लिखे होते हैं कि क्या सवाल पूछना है, कैसे Exhibit करवाना है, कैसे Document का नंबर डालना है, कैसे Confront करवाना है।

स्वयं को रजिस्टर करें

खुद को रजिस्टर करें, अपने मित्रों को करवाएँ। 

यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।

अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।

मैस्सेज कंपलीट भेजें

मैस्सेज कंपलीट भेजे ताकि आप तक सपोर्ट, समाधान, परामर्श को भेजा जा सके।

मो. नंबर भी चैक करके भेजें।

हम आपका कोई डेटा अपने पास नहीं रखते हैं। 

अपने कागज़ात भेजें

फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।

जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं जैसे कि बचाव के कागजात, उनकी कॉपी भी भेजें।

हमसे मीटिंग करें

फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।

फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।

यह रणनीति आपकी जीत के लिए जरूरी होती है।