हमारा पता
103, 104 अग्रवाल चैंबर्स, CD ब्लॉक, पीतमपुरा, दिल्ली 110034
यह रोहिणी कोर्ट्स के सामने वाले ब्लॉक में स्थित है।
इसके नीचे ही गूगल मैप दिया गया है उससे आप हमारी लोकेशन पा सकते हैं।
हमारा फोन नम्बर
हमारे ऑफिस में फोन करना है तो
+91 9910765379
इस नम्बर पर कॉल करें।
शाम 04.30 से पहले कॉल कीजिए
हमारा ईमेल
आप यदि हमें ईमेल भेजना चाहते हैं तो
indianlegalsystem100[at]gmail[dot]com
पर भेजें।
Mobile
मोबाइल से मेल भेजने के लिए इस मेल एड्रैस को क्लिक कर दीजिए।
PC
कम्प्यूटर से मेल भेजने के इस मेल एड्रैस को ठीक करके टाइप कीजिए और अपने कम्प्यूटर से भेज दीजिए
हमारा ऑफिस टाइम
सोम – शुक्र
प्रातः 11.00 से साँयः 05.30 तक
फोन कॉल
साँयः 04.30 तक
शनिवारः
केवल एपॉइन्टमैंट द्वारा
यदि आपके खिलाफ
सैक्शुअल हैरेसमैंट या ऐसा ही अन्य
झूठा केस डाल दिया गया है
तो . . .
सपोर्ट एवँ सहायता के लिए
INDIAN LEGAL SYSTEM ngo
वक़्त कम है। काम बड़ा है। श्रम अपार करना होगा।
जब लगता है कि सब कुछ हो गया है तभी ज्यादा काम करने का सही वक्त होता है। ट्रायल के दौरान ऐसे धोखे कई बार हुए हैं कि अब तो बरी हुए ही समझो और कोर्ट का फैसला सोच से अलग आ जाता है। इसलिए भाग्य के सहारे ना बैठो और परिश्रम से भविष्य सँवारने में जुट जाओ।
कॉल के बाद हम आपके केस को समझेंगे, आपके डॉक्यूमैंट्स को बारीकी से परखेंगे। आपको हालात बताए जाएँगे। आगे की रणनीति बताएँगे, आपका सुझाव जानेंगे।
जब आप और हम मिलकर आगे जाने का फैसला करेंगे तो आपकी सुरक्षा, एक्विटल के लिए एक नीति बनाकर उस पर आगे बढ़ा जाएगा।
Aao Shuru Karen आओ शुरू करें
Aao Shuru Karen हिंदी में एक पेज दिया गया है। Aao Shuru Karen के इस पेज में वह सारी जानकारी है जो वैबसाइट के दूसरे पेजिज़़ में इंग्लिश में दी गई है। Aao Shuru Kar Den
आपका आत्म-सम्मान बड़ी बात है
यह बात हमारे लिए दुखद लेकिन महत्त्वपूर्ण है कि इस प्रक्रिया में आपको बहुत कुछ झेलना पड़ता है। जब तक यह चलेगा उसे झेलना आपकी नियति बनी रहेगी। हम इसे समाप्त नहीं कर सकते। यह कानूनी प्रक्रिया है। लेकिन हम इतना तो कर ही सकते हैं कि जो झूठा आरोप आप पर लगा है उसे निष्फल कर दें। झूठे गवाहों का पोल खोल दें। कोर्ट के सामने आपका केस सही रूप में रखें। आपके लिए कोई यह भी कर पाए तो बड़ी बात होगी।
जो आपके मन में दबा है वह दबा ना रह जाए बल्कि कोर्ट के सामने रख दिया जाए।
और आपकी आजादी भी कुछ कम नहीं
सलाखें और सींखचे इंसानों के लिए नहीं बने हैं। ये तो डरे हुए ताकतवरों ने कमजोरों को रोकने के लिए ईज़ाद किए हैं। आजादी अनमोल है।
आपसे ताकतवर ने आपको यहाँ तक पहुँचा दिया है। हालात को आगे और ना बिगड़ने देना अब आपके हाथ में है। मजबूत Defence तैयार करना होगा वरना बाजी हाथ से जाती रहेगी।
कोर्ट केस दिलों से ज्यादा दिमागों का खेल है।
आपके साथ हम भी मेहनत करते हैं
यह तय है कि मेहनत केवल आप नहीं करेंगे हम भी आपके साथ साथ मेहनत करेंगे। वे तमाम बातें जो प्रोसिक्यूशन ने आपके खिलाफ बताई हैं उनकी जाँच करके देखेंगे कि उनमें कहाँ कमी है। उनके एक एक बिंदु को परखा जाएगा। आपके हित की जो भी बात होगी उसे सामने लाया जाएगा।
झूठे आरोप को खारिज करवाने के लिए सबसे सबसे जरूरी है कि प्रोसिक्यूशन के डॉक्यूमैंट्स को बार बार अनेक बार देखा जाए। उनकी काट उन्हीं के भीतर मिलती है जो एक एक्सपर्ट लॉयर की निगाहों से छुप नहीं पाती है।
FSL Reports में गड़बड़ तो नहीं
FSL विभाग में बहुत भ्रष्टाचार है। अभी दिल्ली हाई कोर्ट ने वहाँ कुछ लोगों पर केस भी दर्ज करवाया है। लेकिन बहुत से भ्रष्ट बाकी हैं जो अभी दिखाई भी नहींं दिए हैं। वे लोग रिपोर्ट की मेरिट्स के साथ छेड़छाड़ कर देते हैं। इसलिए FSL Reports पर ध्यान देना जरूरी है और वह छेड़छाड़ कोर्ट की जानकारी में लाना जरूरी है। FSL के लोग अपनी रिपोर्ट्स में बहुत पेंच डाल देते हैं। ज्यादातर केसिज़ में FSL Reports के ऊपर पूरा क्रॉस भी नहीं किया जाता। FSL Witness को क्रॉस करने के गवाह से तीन गुना ज्यादा तैयारी Lawyer को करनी पड़ती है।
हम आपको समझाएँगे आपके वकील साहब को समझाएँगे और फिर भी बात नहीं बनती है तो खुद उस गवाह को क्रॉस करवा कर देंगे। आपको सुरक्षित करेंगे।
झूठे मामलों में आपकी सुरक्षा हम करते हैं।
Serology Reports की हेराफेरी
सबसे बड़ी ठगी इसी क्षेत्र में चल रही है। आपकी DNA Report यदि ब्लड से आई हो तो रेप केस नहीं बन सकता। आपकी DNA Report यदि Slavia से आई हो तो मर्डर केस नहीं बन सकता। यह आपको समझना जरूरी है कि
- आपकी DNA Report किस बॉडी फ्लूइड से आई है?
- या वह किस तारीख तक तैयार कर ली गई थी?
- कहीं वह उसी बॉडी फ्लूइड से तो नहीं बना दी गई जो आपसे जाँच के दौरान लिया गया था?
Serology Experts को क्रॉस किया जाना जरूरी है और वह भी सघन क्रॉस ताकि हर पहलू कोर्ट के सामने रखा जा सके। एक एक्सपर्ट लॉयर भी तैयारी के बाद ही ऐसा क्रॉस कर सकता है।
हम किसी भी तरह झूठे केस से आपकी रक्षा करते हैं।
झूठे Expert Witnesses का क्रॉस
जज को Expert of Experts कहा जाता है। लेकिन यह आधा सच है। Defence Counsel को भी अपने क्लाइन्ट के लिए Expert of Experts होना पड़ता है।
Defence Counsel सभी क्षैत्रों के गवाहों को क्रॉस करते हैं और एक विशेषज्ञ गवाह को क्रॉस करने के लिए Defence Counsel को उस गवाह से तीन से चार गुना अधिक जानकारी प्राप्त करनी पड़ती है। ताकि गवाह के सच्चे और झूठे जवाबों को पहचाना जा सके।
इसके लिए Defence Counsel को गहरा अध्ययन करना होता है ताकि वह सच्चे अर्थों में Expert of Experts बन सकें।
हम यही करते हैं आपको सेफ रखने के लिए।
जानदार टीम शानदार नतीजे
हमारे टीमों के प्रमुख
ऑफिस टाइमिंग
Monday - Friday : 11:00-17:30 Hrs
(Phone until 16:30 Hrs)
Saturday - केवल एपॉइन्टमैंट द्वारा
हमारा पता
103 - 104 अग्रवाल चैम्बर्स, CD ब्लॉक, पीतमपुरा दिल्ली 110034
Phone:+91 9910-765-379
Email: indianlegalsytem100[at]gmail.[dot]com
Against False Accusation
When a false allegation is made against you and you have an apprehension of arrest, suspension and other legal steps, we provide a complete support system for you and protect you from all problems of false accusation.
Reliable Elder Care Lawyer
Elder Care Lawyer helps you to take care of your senior age effectively and without feeling handicap giving shape to your wish and aspirations. Your physical state does not become a barrier to your mental well-being.
Your Legal Prahari
Life is full of uncertainties, business, tensions, liabilities, headaches etc. These can be legal also. We as your Legal Prahari stand committed to protect you form all such tensions and headaches. you need just to allow us.
खुद को रजिस्टर करें, अपने मित्रों को करवाएँ।
यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।
अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।
मैस्सेज कंपलीट भेजे ताकि आप तक सपोर्ट, समाधान, परामर्श को भेजा जा सके।
मो. नंबर भी चैक करके भेजें।
हम आपका कोई डेटा अपने पास नहीं रखते हैं।
फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।
जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं जैसे कि बचाव के कागजात, उनकी कॉपी भी भेजें।
फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।
फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।
यह रणनीति आपकी जीत के लिए जरूरी होती है।
Chamber No. 103, 104
AGGARWAL CHAMBERS
CD Block Pitampura
Delhi 110034
Call
+91 9910765379
Monday – Friday :
11:00-17:30 Hrs
PHONE UNTIL
16:30 Hrs
Saturday
– केवल एपॉन्टमैंट द्वारा