Who We Are
हमारा परिचय
Who We Are
हमारा परिचय
- Indian Legal System में हम Advocates हैं। हम आपकी सहायता के लिए इकट्ठा हुए हैं। हमें अनेक प्रबुद्ध लोगों का समर्थन मिला हुआ है इसमें सीनियर एडवोकेट्स, रिटायर्ड प्रोसिक्यूटर्स, पुलिस ऑफिसर्स तथा रिटायर्ड जज साहेबान हैं। ये सब हमें सहायता करते हैं, गाइडैन्स देते हैं।
- हम सबका एक ही उद्देश्य है कि किसी को भी झूठे आरोप या False Allegation के द्वारा केस में ना फँसाया जाए।
हम काम कैसे करते हैं
- Indian Legal System की Consultation केवल सदस्यों / Members के लिए होती है। भारत के हर कोने में हम लोगों को अपनी सेवा पहुँचाते हैं।
- जो भी हमारी संस्था के सदस्य बन जाते हैं उन्हें हम मामले में उपहार-स्वरूप प्राथमिक परामर्श देते हैं। हमारी कानूनी सहायता पूरे भारत के प्रत्येक राज्य में, प्रत्येक जिले में, प्रत्येक अदालत में आप तक पहुँचाई जाती है।
- इसके लिए आपको अपने केस की पीडीएफ फाइल हम तक भेजनी होती है। फाइल हिंदी/इंग्लिश में हो। कोई दूसरी भाषा हो तो उसका हिंदी / इंग्लिश अनुवाद भेजा जाए।
हमारी मुफ्त सेवा क्या है
- अपने सदस्यों को हम संबंधित मामले में प्राथमिक Consultation बिना शुल्क के ही देते हैं। यह उनके लिए एक Complementary Gift होता है। कानून संबंधी कोई छोटा मोटा डाउट तो उसे भी क्लियर करते हैं। हमारे मेंबर बनकर आप अपने केस की विभिन्न जानकारियाँ, कानूनी बातें हमसे जान सकते हैं।
- हम अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा आपको संबंधित कानून की जानकारियाँ देते रहते हैं आप भी क्लिक कर सकते हैं
हम फीस किस बात की लेते हैं
- Distant Advocacy आज की जरूरत होती है। आप अपने स्थान पर रहते हुए ही दूर स्थित बेहतरीन एडवोकेट्स की कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- आप जब कोई विस्तृत बात हमसे पूछते हैं, अपनी क्रॉस एक्ज़ामिनेशन तैयार करवाते हैं, प्लीडिंग करवाते हैं, एपलीकेशन बनवाते हैं या आर्गूमैंट करवाते हैं तो हम उसकी कुछ फीस लेते हैं।
- जब कोई विस्तृत Legal Consultation आपको चाहिए तो उसकी भी कुछ फीस होती है।
- जितनी भी गंभीर Legal Help होती है उसकी भी कुछ फीस होती है।
;
Help to New Advocates
- हम नए एडवोकेट मित्रों की सहायता भी करते हैं। उनके लिए Cross Examination, Applications/Appeals/ Revisions जो भी नए एडवोकेट्स को चाहिए उसको तैयार करके उनके पास भेज देते हैं।
- सब साइंटिफिक और फोरैन्सिक विषयों पर Cross Examination तैयार करना / करवाना हमारी विशेषज्ञता है। हमारे द्वारा भेजे गए Cross Examination से अनेक लोग सारे भारत में रोज बरी होते हैं और अपना भविष्य सुधार लेते हैं। इसके लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल और उसकी विडियोज़ देख सकते हैं।
Steps For Young Advocates
- सबसे पहले आप हमारे मेंबर बनिए क्योंकि सभी सहयोग केवल सदस्यों यानी मेंबर्स के लिए ही होता है।
- इसके बाद आप हमसे बात करके अपनी पूरी स्थिति बताइए।
- क्योंकि यह स्टेनो वाला काम तो है नहीं कि कोई Fixed Working Rules होते हों। लेकिन नए एडवोकेट साथियों के लिए हम हमेशा सहयोग वाला भाव रखते हैं। हमारी कोशिश होती है कि वे अपना केस स्वयं हैंडल कर सकें।
To learn more about the terms and conditions of membership you read the details of TERMS AND CONDITIONS OF INTERACTION.
हमारा यूट्यब चैनल
हमारी संस्था का सदस्यता शुल्क कितना है
- 01.01.2024 से संस्था का सदस्यता शुल्क ₹.799/- है।
- वर्तमान में यह सदस्यता आजीवन है लेकिन इसे कभी भी सावधि किया जा सकता है।
सदस्यता शुल्क जमा करवाने के लिए यहाँ नीचे क्लिक कीजिए:
- हम केस केवल लड़ते नहीं हैं बल्कि जीतने के लिए लड़ते है। हम दिल्ली से बैठ कर आपके केस के सब जरूरी काम पूरे कर देते हैं। इस तरह हम ढेरों केस में सफल हुए हैं।
दूसरे संबंधित पृष्ठ
हमारी क्रॉस एग्जामिनेशन
देखिए हम कैसे गवाह को क्रॉस एग्जामिन करते हैं।
Prosecutrix को, IO को और Expert Witness को।
झूठे गवाह को हमारे क्रॉस में से बच कर भागने का रास्ता नहीं होता।
क्रॉस एग्जामिनेशन की फीस
बेहतरीन क्रॉस और उसकी संयमित सी फीस
सहायक सपोर्ट गवाहों के लिए फीस में छूट
इतनी कम फीस में बेमिसाल क्रॉस एग्जामिनेशन
सबसे पहले पाएँ अपने केस की प्रत्येक जानकारी
यदि लगे कि और गहराई की जानकारी चाहिए
तो ऐसे में कहें कि हमें तो बिलकुल गहरी कनसल्टेशन चाहिए
प्रोफेशनल फीस
प्राइमरी कनसल्टेशन के बाद अन्य के लिए फीस होती है
फीस सबके लिए समान और कम रहती है
पूरी जानकारी को स्वयं देखने, पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
खुद को रजिस्टर करें, अपने मित्रों को करवाएँ।
यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।
अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।
मैस्सेज कंपलीट भेजे ताकि आप तक सपोर्ट, समाधान, परामर्श को भेजा जा सके।
मो. नंबर भी चैक करके भेजें।
हम आपका कोई डेटा अपने पास नहीं रखते हैं।
फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।
जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं जैसे कि बचाव के कागजात, उनकी कॉपी भी भेजें।
फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।
फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।
यह रणनीति आपकी जीत के लिए जरूरी होती है।