Details for Cross Exam

FEES FOR CROSS EXAMINATION

Fees for Cross Examination 2024

हमने How do We Cross Examine पेज पर अपने तरीके को समझाया है कि हम कैसे गवाहों का क्रॉस करते हैं। अब हम आपको Fees for Cross Examination का बताते हैं।

Cross Examination के लिए अलग अलग Witness की अलग अलग महत्ता होती है।

PIVOTAL WITNESS या मुख्य गवाह

सबसे महत्त्वपूर्ण गवाह होते हैं जिन्हें PIVOTAL WITNESS या मुख्य गवाह कहते हैं

  • Prosecutrix
  • Expert Witnesses
  • Police IO

ये हर एक केस में PIVOTAL WITNESS या मुख्य गवाह होते हैं। किसी किसी केस में कुछ और लोग भी PIVOTAL WITNESS या मुख्य गवाह हो सकते हैं जैसे चश्मदीद गवाह जिन्होंने घटना को अपनी आँखों से देखा और कानों से सुना हो।

किसी भी PIVOTAL WITNESS या मुख्य गवाह का केस को डिसाइड करवाने में सबसे महत्त्वपूर्ण रोल होता है।

ANCILLARY WITNESS या सहायक गवाह

दूसरे ANCILLARY WITNESS या मुख्य गवाह होते हैं। ये लोग PIVOTAL WITNESS या मुख्य गवाह की गवाही का सपोर्ट करते हैं। इनकी भूमिका सहायक की होती है। यदि इन ANCILLARY WITNESS या सहायक गवाह का सही सपोर्ट ना मिले तो PIVOTAL WITNESS मुख्य गवाह भी असफल हो जाते हैं।  इसलिए इनको सही तरीके से क्रॉस करना बहुत जरूरी होता है। 

FORMAL WITNESS या औपचारिक गवाह

तीसरे FORMAL WITNESS या औपचारिक गवाह  होते हैं। ये लोग Procedure के गवाह होते हैं। प्रक्रिया के गवाह होते हैं। Procedure ठीक तरीके से पूरी की गई है या नहीं यह देखा जाता है। ये केस के सामान्य गवाह होते हैं और इनकी सहायता से यह दिखाया जा सकता है कि केस की प्रक्रिया सही ढंग से पूरी हुई है। 

FEES

हरेक तरह के गवाह के क्रॉस की फीस नीचे टेबल में लिखी है।

Pivotal Witness Ancillary Witness Formal Witness
Written Points for Cross10999.04999.02999.0
Written Cross Exam23999.0
11999.04999.0

 
 
FEES FOR CROSS EXAMINATION PER WITNESS (₹.)
 

Pivotal Witness

मुख्य गवाह

Ancillary Witness

सहायक गवाह

Formal Witness

औपचारिक गवाह

23999.011999.04999.0
 
FEES FOR CROSS EXAMINATION ENTIRE CASE (₹.)
All Witnesses of the Case
1,65,999.0
 Up to Maximum (4+6+2=12) Witnesses
 

लेकिन यदि आपको लगता है कि इसमें आपको छात्र, निर्धन, शहीद परिवार आदि के आधार पर या किसी अन्य तार्किक आधार पर कुछ छूट मिलनी चाहिए तो हम उस पर भी विचार करते हैं।

नोट

  1. PC Act या CBI वाले केसेज में यह फीस का पैमाना लागू नहीं होगा
  2. अत्यधिक जटिल एवं लंबे क्रॉस एग्ज़ामिनेशन वाले केसेज में फीस बढ़ जाती है
  3. यदि हमारे एडवोकेट आपके केस में कोर्ट अटैंड करते हैं तो उसकी अलग से फीस होगी
  4. हमारी Terms and Conditions के तहत किसी भी केस की फीस में परिवर्तन किया जा सकेगा।  

महत्वपूर्ण लिंक्स

  1. हमारा परिचय
  2. रजिस्ट्रेशन की विधि
  3. Distance Advocacy

Fees of Cross Examination

PROFESSIONAL FEES

FEES FOR GENERALS

यहाँ पर सभी सामान्य सेवाओं की फीस दी गई है जैसे केस दाखिल करना, उसका बचाव करना, कोई एपलीकेशन आदि कोर्ट में लगाना, जवाब देना, 340 की अर्जी लगाना, उसका बचाव करना, केस के Final Arguments तैयार करना वगैरह। साथ ही पूरी केस फाइल वगैरह को पढ़ कर आगे का उपचार सुझाना भी इसमें शामिल हैं।

Details for Various Consultations

FEE FOR CONSULTATIONS

विशिष्ट परिस्थितियों में आप को हमारी Intensive Consultations लेनी चाहिए। अलग अलग तरह की Intensive Consultations, व्यक्तिगत मीटिंग के दौरान मिलने वाली Intensive Consultations वगैरह सब बातों का संदर्भ आपको यहाँ मिलेगा और संबंधित विषयो की फीस भी पता चलेगी। चयन के बाद वहीं से आप फीस अदा भी कर पाएँगे।

Details for Cross Exam

FEE FOR CROSS EXAM

गवाह अनेक तरह के होते हैं कुछ अधिक महत्वपूर्ण होते हैं और कुछ महत्वपूरण होते हैं। साथ ही उनको Cross करने की विधियाँ भी अलग अलग होती हैं ताकि उनसे अलग अलग उद्देश्य प्राप्त किए जा सकें। अतः यहाँ उन सब तरह के गवाहों और उनके क्रॉस का पूरा विवरण दिया गया है। चयन के बाद वहीं से आप फीस की पेमेंट कर सकते हैं।

स्वयं को रजिस्टर करें

खुद को रजिस्टर करें, अपने मित्रों को करवाएँ। 

यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।

अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।

मैस्सेज कंपलीट भेजें

मैस्सेज कंपलीट भेजे ताकि आप तक सपोर्ट, समाधान, परामर्श को भेजा जा सके।

मो. नंबर भी चैक करके भेजें।

हम आपका कोई डेटा अपने पास नहीं रखते हैं। 

अपने कागज़ात भेजें

फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।

जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं जैसे कि बचाव के कागजात, उनकी कॉपी भी भेजें।

हमसे मीटिंग करें

फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।

फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।

यह रणनीति आपकी जीत के लिए जरूरी होती है।