Primary and Intensive Consultations
ये Primary and Intensive Consultations क्या होती हैं इनको समझते हैं। जब आप Indian Legal System के साथ संपर्क में आते हैं तो आपको अलग अलग तरह की सहायता अलग अलग रूपों में दी जाती है ताकि आपको वह ही मिले जिसकी आपको आवश्यकता है।
PRIMARY CONSULTATION
जब आप हमारी मेंबरशिप लेते हैं और अपने केस के सभी PDF हमें भेजते हैं तो हम आपके कागजातों क आधार पर आपके खिलाफ केस का पूरा जायजा आपको प्रस्तुत करते हैं। उस केस में कहाँ से क्या किया जाए ताकि आपकी विजय हो आदि बातें आपको बताई लिखित में जाती हैं। आपके खिलाफ बनाए गए केस में सबसे खतरनाक क्या बात है और सबसे सुविधाजनक क्या बात है यह जानकारी आपको दी जाती है। QUASHING AND DISCHARGE की संभावनाओं पर रौशनी डाली जाती है।
INTENSIVE CONSULTATION
जब आपके कुछ विशेष सवालात हों, जिनके सटीक उत्तर कोई भी आपको ना दे रहा हो तो ऐसे में आप को हमारी INTENSIVE CONSULTATION लेनी चाहिए। अच्छा यह रहता है कि आप लिखित में अपने सवाल अपनी INTENSIVE CONSULTATION से कुछ समय पहले हमें भेज देने चाहिएँ। जैसे ही आप फीस जमा करवा के उसका स्क्रीनशॉट हमें भेजते हैं तो हम आपकी Intensive Consultation का समय बता देते हैं। INTENSIVE CONSULTATION में संदेह मिटने का एक अनूठा अनुभव होता है।
LEGAL INTENSIVE CONSULTATION
इसमें सामान्य कानूनी जानकारी, मुकदमें की स्टेजस, इस से आगे क्या कानून कदम उठाएँ, हमारे केस में सुनवाई क्यों नहीं हो रही है जैसी जानकारियाँ शामिल रहती हैं
FACTUAL INTENSIVE CONSULTATION
इसमें उस केस की पहले फाइल पढ़ी जाती है उसकी उलझने समझी जाती हैं और तब उस खास केस की जानकारियों पर Intensive Consultation दी जाती है
हमारी क्रॉस एग्जामिनेशन
देखिए हम कैसे गवाह को क्रॉस एग्जामिन करते हैं।
Prosecutrix को, IO को और Expert Witness को।
झूठे गवाह को हमारे क्रॉस में से बच कर भागने का रास्ता नहीं होता।
क्रॉस एग्जामिनेशन की फीस
बेहतरीन क्रॉस और उसकी संयमित सी फीस
सहायक सपोर्ट गवाहों के लिए फीस में छूट
इतनी कम फीस में बेमिसाल क्रॉस एग्जामिनेशन
कनसलटेशन के प्रकार
सबसे पहले पाएँ अपने केस की प्रत्येक जानकारी
यदि लगे कि और गहराई की जानकारी चाहिए
तो ऐसे में कहें कि हमें तो बिलकुल गहरी कनसल्टेशन चाहिए
प्रोफेशनल फीस
प्राइमरी कनसल्टेशन के बाद अन्य के लिए फीस होती है
फीस सबके लिए समान और कम रहती है
पूरी जानकारी को स्वयं देखने, पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
स्वयं को रजिस्टर करें
खुद को रजिस्टर करें, अपने मित्रों को करवाएँ।
यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।
अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।
मैस्सेज कंपलीट भेजें
मैस्सेज कंपलीट भेजे ताकि आप तक सपोर्ट, समाधान, परामर्श को भेजा जा सके।
मो. नंबर भी चैक करके भेजें।
हम आपका कोई डेटा अपने पास नहीं रखते हैं।
अपने कागज़ात भेजें
फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।
जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं जैसे कि बचाव के कागजात, उनकी कॉपी भी भेजें।
हमसे मीटिंग करें
फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।
फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।
यह रणनीति आपकी जीत के लिए जरूरी होती है।