Two Types of Intensive Consultation
We have Two Types of Intensive Consultation Scheme. First is Free Primary Consultation and the second one is Intensive Consultation.
प्रारंभिक मुफ्त कनसलटेशन के बाद फिर भी यदि कुछ रह गया है तो आप उसे Two Types of Intensive Consultation के दूसरे भाग में पूछ सकते हैं
इसमें कानून के सवाल भी आ जाते हैं और फैक्टस के भी आ जाते हैं।
इसके अलावा कुछ विद्वान एवं जिज्ञासु व्यूअर्स अपनी बौद्धिक समस्याओं का समाधान भी चाह सकते हैं।
ऐसी बौद्धिक समस्याएँ भी हो सकती हैं जिनका किसी खास केस से कोई लेना देना नहीं होता बल्कि वे सामान्य कानूनी समस्याएँ होती हैं
Intensive Legal Consultation
इसमें कानून से संबंधित समस्याएँ सुलझाई जाती हैं –
- कौन सा कानून लागू होगा,
- किस कानून मे केस डाला जाए,
- अगली स्टैप क्या होगी
- रिकॉर्ड पर लगाई गई इस विडियो के खिलाफ क्या डिफैन्स लें
- विपक्षी के 65-B Certificate पर उसको कैसे क्रॉस करें
- FSL Report मेरे खिळाफ है क्रॉस में क्या पूछें
- वगैरह वगैरह
इस तरह की समस्याएं जो कानून और उससे संबंधित जानकारियाँ देती हैं
An Important Note
इसके अलावा कुछ विद्वान एवं जिज्ञासु व्यूअर्स अपनी बौद्धिक समस्याओं का समाधान भी चाह सकते हैं।
ऐसी बौद्धिक समस्याएँ भी हो सकती हैं जिनका किसी खास केस से कोई लेना देना नहीं होता बल्कि वे सामान्य कानूनी समस्याएँ होती हैं
जैसे
- क्या सब केसेज में Arguments on Charge किए जाने जरूरी हैं क्या
- आरोपी के व्यक्तिगत डॉक्यूमैंट्स कैसे प्रूव किए जाएं
- Specific Relief Act में Readiness & Willingness क्या होते हैं
आदि
How to Send Request
आप अपनी सुविधा के अनुसार 20 मिनट वाली Intensive Consultation या 40 मिनट वाली Intensive Consultation चुन सकते हैं। आप अपनी सुविधानुसार
- Here Choose, which Consultation you need in fact by clicking the button “CLICK TO CHOOSE”.
- सामने क्लिक करके उचित Intensive Consultation का चुनाव करें
- After Choosing your needed Consultation, you may deposit its Fee by clicking the button “CLICK TO PAY”.
- सामने क्लिक करके आप फीस जमा करवा दीजिए
- Share your Payment Screenshot for your easy identification amongst others.
- उसका स्क्रीनशॉट हमारे साथ हमारे व्हाट्सएप पर शेयर कर दीजिए ताकि अन्यों के बीच आपकी पहचान हो सके।
Then, thereafter a time will be allotted to you for consultation.
उसके बाद हम आपको आपकी Intensive Consultation का समय बता देते हैं। सामान्यतः यह अगले दिन का हो पाता है।
Intensive Consultation के सवाल
- Intensive Consultation के दौरान चाहें तो तात्कालिक सवाल पूछ सकते हैं
या
- पहले से सवाल लिखकर भेज सकते हैं ताकि आपके अनुसार उत्तर दिए जा सकें।
वैसे पहले सवाल भेज देने वाला तरीका अधिक उचित है जिसमें आप ठंडे मन से सवाल चुन सकते हो और उत्तर पा सकते हो।
हमारी पूरी वैबसाइट के प्रयोग की तरह ही हमारी सब कनसल्टेशन्स भी हमारी TERMS AND CONDITIONS के तहत होती हैं। हमारी सेवाओं के लिए आवेदन करने के साथ ही यह माना जाएगा कि आपकी उनसे पूरी सहमती है।
Related Pages
FEES FOR GENERALS
यहाँ पर सभी सामान्य सेवाओं की फीस दी गई है जैसे केस दाखिल करना, उसका बचाव करना, कोई एपलीकेशन आदि कोर्ट में लगाना, जवाब देना, 340 की अर्जी लगाना, उसका बचाव करना, केस के Final Arguments तैयार करना वगैरह। साथ ही पूरी केस फाइल वगैरह को पढ़ कर आगे का उपचार सुझाना भी इसमें शामिल हैं।
FEE FOR CONSULTATIONS
विशिष्ट परिस्थितियों में आप को हमारी Intensive Consultations लेनी चाहिए। अलग अलग तरह की Intensive Consultations, व्यक्तिगत मीटिंग के दौरान मिलने वाली Intensive Consultations वगैरह सब बातों का संदर्भ आपको यहाँ मिलेगा और संबंधित विषयो की फीस भी पता चलेगी। चयन के बाद वहीं से आप फीस अदा भी कर पाएँगे।
FEE FOR CROSS EXAM
गवाह अनेक तरह के होते हैं कुछ अधिक महत्वपूर्ण होते हैं और कुछ महत्वपूरण होते हैं। साथ ही उनको Cross करने की विधियाँ भी अलग अलग होती हैं ताकि उनसे अलग अलग उद्देश्य प्राप्त किए जा सकें। अतः यहाँ उन सब तरह के गवाहों और उनके क्रॉस का पूरा विवरण दिया गया है। चयन के बाद वहीं से आप फीस की पेमेंट कर सकते हैं।
LAW RELATED CONSULTATION
इसमें सामान्य कानूनी जानकारी, मुकदमें की स्टेजस, इस से आगे क्या कानून कदम उठाएँ, हमारे केस में सुनवाई क्यों नहीं हो रही है जैसी जानकारियाँ शामिल रहती हैं
CASE RELATED CONSULTATION
इसमें उस केस की पहले फाइल पढ़ी जाती है उसकी उलझने समझी जाती हैं और तब उस खास केस की जानकारियों पर Intensive Consultation दी जाती है