False Rape Allegation

false allegation rape molestation

FALSE RAPE ALLEGATION

False Rape Allegation या रेप का झूठा आरोप आजकल कई पुरुषों के लिए एक ऐसा खतरा बन चुका है जो कानून की गलत परिभाषाओं के कारण पैदा हुआ है। इस दुनिया के सभी सिद्धाँत, कानून, परिभाषाएँ, व्यक्ति या ग्रँथ अपनी चरम अवस्थाओं में खुद के ही विरोध में काम करने लगते हैं। जो कानून महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्नति के लिए लाए गए थे वे ही आज पुरुषों को परेशान करते भी पाए जाते हैं। False Rape Allegation का लगाया जाना आम होता जा रहा है। कोर्ट्स के फैसले यह सिद्ध करते हैं कि False Rape Allegation लगाकर इन कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है।

Reasons for False Rape Allegation

आज का समाज बहुत विकसित हो चुका है। हर व्यक्ति वह महिला हो या पुरुष – अपने अधिकारों के लिए बहुत सजग है। वे लोग अपनी हर गतिविधि ऐसी करना चाहते हैं कि उससे उन्हें कोई लाभ हो। समाज में उनका रुतबा बढ़े। तो इन कानूनों का उपयोग कुछ महिलाएँ अपने हित को साधने में भी करने लगी हैं। वह हित – पैसा, बदला, खुन्दक, दूसरे मामले को सुलझाने के लिए दबाव जैसा कुछ भी होता है।

False Rape Allegation के उदाहरण

10 जनवरी को नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे से एक महिला को एक वकील से कथित रूप से जबरन 50 हजार रुपये की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पूर्व में वकील और महिला रिश्ते में थे। ठाणे नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक महिला ने वकील को पैसे नहीं देने की सूरत में दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने बताया, ‘‘पीड़ित ने कथित रूप से महिला को चार लाख रुपये दिए थे और जब रिश्ते खराब हुए तो वह आरोपी महिला से पैसे वापस मांग रहा था। आरोपी ने कथित तौर पर पैसे देने से इनकार कर दिया और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। महिला ने कथित तौर पर धमकी देकर 50 हजार रुपये और ले लिए।’’ अधिकारी ने बताया कि महिला को जबरन वसूली करने, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में गिरफ्तार किया गया है।

(source:https://navbharattimes.indiatimes.com/state/maharashtra/other-cities/woman-arrested-for-extortion-on-lawyers-complaint/articleshow/ 80200280 .cms )

और भी अन्य अनेक ऐसे ही मामले हैं।

False Rape Allegation से बचने के रास्ते

  • जहाँ भी सामने वाला इंसान आपको इस प्रवृत्ति वाला लगे उस जगह जाने से बचना चाहिए। उससे मिलना जुलना बंद कर देना चाहिए।
  • यदि कोई मुलाकात करनी भी पड़े तो उसमें इलेक्ट्रॉनिक एविडैंस जैसे ऑडियो-विडियो रिकॉर्डिंग कर लेनी चाहिए। किसी साथी की गवाही का कोई मतलब नहीं हैं। मुकदमा तो बन ही जाएगा।
  • खुद संभव ना हो तो किसी को साथ ले जाएँ वह दूर से आपकी विडियो रिकॉर्डिंग कर ले।
  • एक हार्ड ड्राइव में ये सब सेव करते रहें। पता नहीं कब कौन आरोप लगा दे। दस साल बाद, बीस साल बाद या चालीस साल बाद। इस कानून में कोई बचाव नहीं है।
  • आरोप लगने के बाद पुलिस एवँ कोर्ट आपको कोई रियायत नहीं देने वाले हैं। इसलिए अपनी तैयारी पहले से ही करके रखें। कभी भी कुछ भी जरूरत पड़ सकती है।

और हाँ False Rape Allegation से बचने के लिए

Indian Legal System के सदस्य बनें।

  • रेगुलर इनके लेख पढ़ें
  • इनके विडियोज देखें
  • सवाल करें और

जरूरत के वक्त

Indian Legal System का साथ लें।

  • ये आपको हमेशा सपोर्ट करते हैं।
  • आपका साथ निभाते हैं।

What is false Implication

Indian Legal System झूठे रेप, छेड़छाड़ और ऐसे ही दूसरे केसिज़ में फँसे लोगों को एक सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध करवाता है। इसके तहत उन लोगों को और यदि आवश्यक हो तो उनके वकील साहेबान को भी, FSL, Mobile Extraction Reports, WhatsApp मैस्सेजिज़, झूठे रिकॉर्ड्स, झूठे कागजातों के आधार पर लगाए गए आरोपों की सच्चाई तक पहुँचने का जरिया बताता है।

जहाँ जरूरी हो वहाँ अपने एडवोकेट्स को भेजकर विक्टिम की सहायता की जाती है। हम चाहते हैं कि समानता का न्याय हो। किसी को सिर्फ इसलिए दंड ना मिले कि वह पुरुष है और किसी ने उस पर झूठे सैक्सुअल आरोप false Implication लगा दिए हैं।

कॉल करें

False Rape Allegation

Home False Rape Allegation

रेप का झूठा आरोप CDR ने भेद खोला

When you are dragged in a Court Case not because of your fault but because someone is allowed to misuse a law.

Victim of a Bad Judgment: When you are indicted not by a Judgment but by the poor quality of Judgment delivered.

Chamber No. 103, 104

AGGARWAL CHAMBERS

CD Block Pitampura

Delhi 110034

Call

+91 9910765379

Monday – Friday :

11:00-17:30 Hrs

 

PHONE UNTIL

16:30 Hrs

 

Saturday

– केवल एपॉन्टमैंट द्वारा

हमें तत्काल कॉल करें या लिखें

Prime Crime of Modern Time

हमें एक दम कॉल करें। मौखिक रूप से जितना संभव हो बताएँ। 

यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।

अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।

अपने कागज़ात भेजें

Prime Crime of Modern Time

फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।

जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं उनकी कॉपी भी भेजें।

हमसे मीटिंग करें

primary consultation

फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।

फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।

When you are indicted not by a Judgment but by the poor quality of the Judgment. Judge’s ignorance also contributes.

With the growing demand for examination of cellular phones a need has also developed for the guidelines of process. 

Serological Experts misuse the Court System because Defence Counsel,  Prosecutors and the Judges are ignorant.

It is has been proved by Israeli Scientists that fabricated DNA can be prepared and used wherever required.