Harassed People Are Immolating Lives
झूठे केसों से प्रताड़ित लोग जीवन स्वाहा कर रहे हैं
Harassed People Are Immolating Lives झूठे केसों से प्रताड़ित लोग अपना जीवन स्वाहा कर रहे हैं क्योंकि उनकी दुख गाथा सुनने वाला कोई नहीं है। ना सरकार सुनती है और ना अदालतें। सब कानून उनके खिलाफ बना दिए गए हैं।
पिछले दिनों Harassed People Are Immolating Lives झूठे केसों से प्रताड़ित जिन लोगों ने अपना जीवन स्वाहा किया है उनकी चर्चा करते हैं। पहला केस द्वारका थाने का है।
कब तक लोग जान से हाथ धोते रहेंगे। ये वो लोग हैं जो दुष्कर्म के False Allegation के शिकार थे या फिर Bad Conviction के। जब कोई अपराध हुए बिना ही उस उपराध के होने का आरोप लगा दे तो वह False Allegation होता है। जब कोई कोर्ट सिर्फ दबाव में आकर बिना अपराध किए हुए व्यक्ति को दोषी ठहरा देती है तो वह Bad Conviction कहलाता है। हमारी सारी लड़ाई इसी False Allegation एवँ Bad Conviction के खिलाफ है। लोग बाग अपनी जान दे रहे हैं और यहाँ की अदालतें सुन नहीं पा रही हैं। क्या गफ़लत है? |
द्वारका में सुसाइड
द्वारका में दुष्कर्म के मामले के आरोपी ने आत्महत्या कर ली है। उसकी उम्र करीब 41 वर्ष थी। सुसाइड नोट में एक महिला और उसके पिता पर व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसे झूठे मामले फंसाया गया है। इसकी वजह से ही वो अपनी जिंदगी को खत्म का रहा यही। आत्महत्या के मामले को लेकर द्वारका के डीसीपी एसके मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बीते रविवार को लगभग 5 बजकर 28 मिनट पर पुलिस को द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल के कॉल आयी कि दीपक सांगवान नाम के व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है। जो गोयल खुर्द का निवासी है।
डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच जब शुरू की गई तो पाया गया कि व्यक्ति ने खुद को गोली मारी है। जो घटना के बाद बयान देने की स्थिति में नहीं था। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर गई और सभी तथ्यों को एकत्र किया और दीपक सांगवान की माता जी का बयान लिया।
पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे मृतक ने आरोप लगाया है कि महावीर एन्क्लेव की रहने वाली एक युवती और उसके पिता आनंद दत्त ने उसे सुसाइड करने के लिए मजबूर किया है। मृतक ने लिखा है कि उसने युवती को दो लाख रुपए दिए थे। इसके बाद लड़की ने दो लाख रुपए का चेक उसे दिया। जो बाउंस हो गया।
मृतक ने इस धोखाधड़ी को लेकर युवती के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। इस मामले में जैसे ही आरोपी पक्ष को समन मिला तो उसने मृतक को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हुए उस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया।
(https://newsindiadaily.com/national/youth-commits-suicide-due-to-false-allegation-of-rape-in-dwarka-delhi-75172.html)
रेवाड़ी में सुसाईड जुलाई 2021
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शादी से ठीक एक दिन पहले रेप का आरोप झेलने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने केस करने वाली युवती समेत कुछ अन्य लोगों पर झूठा केस दर्ज कराने और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों पर केस दर्ज किया है।
गांव गंगायचा जाट निवासी कुलदीप की 18 जुलाई को शादी होनी थी। शादी से ठीक एक दिन पहले 17 जुलाई को एक युवती ने उस पर सगाई करके शादी नहीं करने व दुष्कर्म करने का केस दर्ज करा दिया। इस वजह से वह परेशान चल रहा था। 25 जुलाई की रात उसने इसी परेशानी के चलते घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
उसेक पिता ईश्वर ने बताया है कि उसके बेटे और आरोप लगाने वाली युवती की दोस्ती थी। इसी के चलते उसकी सगाई की गई थी। वह उसके बेटे से SBI में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए भी ले चुकी थी। जब हमने पैसे मांगे तो वह धमकाने लगी। उसने बेटे को केस में फंसाने की धमकी दी थी। आखिरकार युवती ने 17 जुलाई को कुलदीप के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया।
(https://www.bhaskar.com/local/haryana/news/suicide-by-a-young-man-alleged-for-rape-case-128746636.html)
अलवर में सुसाइड
अलवर (Alwar) में कोतवाली थाना क्षेत्र फैमली लाइन निवासी एक युवक ने दुष्कर्म (Rape) के मामले में सजा होने से आहत होकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. युवक जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाने में झूठे मुकदमे में फंसाने (False Case) का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
कोतवाली थाने के एएसआई समय सिंह ने बताया कि मृतक प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र गिर्राज प्रसाद गुप्ता फैमली लाइन में रहता था. मृतक के भाई नवीन गुप्ता ने थाने रिपोर्ट दी है कि उसके भाई प्रमोद को पांच साल पूर्व पॉक्सो एक्ट में झूठा फंसा दिया गया. इस वजह से प्रमोद को पॉक्सो एक्ट के तहत पांच साल की सजा हो गई थी, लेकिन पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद उसने शुक्रवार दोपहर अपने घर पर जहर खाकर जान दे दी.
परिजनों ने न्याय की मांग की
परिजनों के अनुसार प्रमोद झूठे केस में फंसाये जाने को लेकर काफी परेशान था. नवीन ने कहा कि उसके भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले लोगों पर पुलिस की कार्रवाई होनी चाहिए. उसने न्याय की मांग की. वहीं एएसआई ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
(https://hindi.news18.com/news/rajasthan/alwar-young-man-commits-suicide-due-to-punishment-in-rape-case-hydsk-2866336.html)
यह कब तक ऐसा होता रहेगा। लोग जान से हाथ धोते रहेंगे। ये वो लोग हैं जो False Allegation के शिकार थे या फिर Bad Conviction के।
False Allegation आप जानते हैं। जब कोई अपराध हुए बिना ही उस उपराध के होने का आरोप लगा दे तो वह False Allegation होता है।
Bad Conviction वह स्थिति होती है जब कोई कोर्ट सिर्फ दबाव में आकर बिना अपराध किए हुए व्यक्ति को दोषी ठहरा देती है तो वह Bad Conviction कहलाता है।
हमारी सारी लड़ाई इसी False Allegation एवँ Bad Conviction के खिलाफ है। लोग बाग डर कर अपनी जान दे रहे हैं और यहाँ की अदालतें सुन नहीं पा रही हैं। क्यो वो अदालतें सो रही हैं? या कोई उन्हें बलपूर्वक सुनने नहीं दे रहा है। क्या गफ़लत है?
आप देर ना करें। क्या गफ़लत है? से पूछें और बातचीत करें। वैबसाइट से ही आप हमें कॉल, मैस्सेज या व्हाटस्एप मैसेज कर सकते हो।
खतरा है। देर ना करें।
इसी प्रकार के अन्य पोस्ट्स