INDIAN LEGAL SYSTEM AGAINST FALSE ALLEGATION Blogs Steps to take in False Accusation

Steps to take in False Accusation

false rape case 1024x600 c

Steps to take in False Accusation

There are a few Steps to take in False Accusation. A false accusation shatters the person, his family and his social aura. Hence, these Steps to take in False Accusation will save you from further Loss.

Sexual Harassment का झूठा आरोप

नजरिया बदला है

अभी तरुण तेजपाल का केस कोर्ट में डिसाइड हुआ है। उनके ऊपर लगा आरोप कोर्ट द्वारा झूठा पाया गया है। विष्णु तिवारी नामके व्यक्ति को इलाहाबाद हाइ कोर्ट ने 20 साल की जेल के बाद छोड़ा था। दिल्ली के जिला जज रमेश कुमार ने झूठे आरोप लगाने वाली महिला पर एफआइआर FIR दर्ज करवाई थी। एक अन्य एडीजे निवेदिता शर्मा ने भी ऐसे बेजा कानूनों से पुरुषों की सुरक्षा किए जाने की जरूरत बताई थी। और ये केवल कुछ उदाहरण हैं। पर्दे के पीछे झूठे आरोपों से घुटते अनगिनत लोग हैं जिनके ऊपर Sexual Assault का केस लगा दिया गया है। यदि आप भी ऐसी ही परिस्थितियों का शिकार हैं तो यह विडियो ध्यान से देखिएगा।

झूठे आरोप लगने पर कुछ बातें समझ लेना जरूरी हैं।

 

1.    आप बहुत गंभीर हालात में फँस गए हैं कानूनी युद्ध अब अनिवार्य है

2.    एक सही वकील चुनें, खुद कुछ भी ना बोलें

3.    स्वयं को शिक्षित करें

4.    लिखित में एक टाइम लाइन तैयार करें कि शुरू से लेकर आज तक क्या हुआ है

5.    हर गवाह के बारे में लिखित नोट तैयार करें जिसमें उनका पूरा विवरण, बैकग्राउण्ड और वे किस बात पर गवाही दे सकते हैं।

6.    उन गवाहों और डॉक्यूमैंट्स की लिस्ट तैयार करें जो आपके फेवर में हों

7.    स्वयं को संभाले और इसे एक फाइट के रूप में लें, धैर्यवान ही जीतता है

8.    DNA report, Body Fluid Reports, Mobile Extraction Data, CDR के बारे में जानें

9.    संभव हो तो हरेक रिपोर्ट को खुद पढ़ें और उसे समझें

10.  कठिन परिश्रम करें, जब तक आप जीत ना जाएँ

 


  1. क्रॉस के दौरान पकड़ा गया झूठा केस
  2. तरुण तेजपाल बरी

When you are dragged in a Court Case not because of your fault but because someone is allowed to misuse a law.

Victim of a Bad Judgment: When you are indicted not by a Judgment but by the poor quality of Judgment delivered.

Chamber No. 103, 104

AGGARWAL CHAMBERS

CD Block Pitampura

Delhi 110034

Anytime Call

+91 

हमें कॉल करें या लिखें

Prime Crime of Modern Time

हमें एक दम कॉल करें। मौखिक रूप से जितना संभव हो बताएँ। 

यदि कोई शंका, डाउट हो तो उसे क्लियर करें।

अपने सभी कागज़ात एक जगह इकट्ठे करें।

अपने कागज़ात भेजें

Prime Crime of Modern Time

फोन पर जो भी तरीका बताया गया हो उससे अपनी पूरी फाइल PDF बनाकर हम तक भेजें।

जो भी दूसरे जरूरी कागजात हैं उनकी कॉपी भी भेजें।

हमसे मीटिंग करें

primary consultation

फाइल भेजने के बाद तत्काल मीटिंग का समय लें और मिलें।

फाइल और केस के हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करें और अपने केस की रणनीति बनाएँ।