What is Law

Law Diary

What is Law

Every field of life is regulated by some Rules. जीवन को रेगुलेट करने वाले ये नियम लॉ कहलाते हैं। लॉ कई प्रकार के होते हैं – जैसे Scientific Law, Mathematical Laws, Social Law and Political Laws. Every field of life has its own laws.

लेकिन सामान्य जीवन में जिन laws की बात की जाती है, कोर्ट और पुलिस, किराएदार और मालिक मकान, खरीददार और दुकानदार जिन लॉज़ की बात करते हैं वे सरकार के द्वारा बनाए गए लॉज़ होते हैं जिन्हें सरकार लागू करती है।

Every citizen is bound to follow law. Every legal system provides what punishment will be imposed if one does not follow the law. प्रत्येक देश का समाज का अपना एक Political Structure होता है। वह लॉ बनाने और लागू करने के बारे में बताता है। इसीलिए हरेक देश का अपना अलग अलग लॉ होता है।

What are the different laws

In a big country there are various levels to make laws. भारत में सारे देश के लिए बनने वाले लॉज़ यहाँ की संसद बनाती है। इन लॉज़ को बनाने की भी एक निश्चित विधि होती है जो आगे कभी विस्तार से समझेंगे। लेकिन इतने विशाल देश में सभी नागरिकों के हित सुरक्षित करने के लिए कुछ क्षेत्रीय महत्त्व के विषयों पर राज्य के विधानमंडल भी कानून देती है जैसे शिक्षा या पुलिस आदि के लिए राज्यों के स्तर पर कानून बनाए जाते हैं।

Still some lower-level Laws are made by the local bodies like District Panchayat, and other Block level of Legislative bodies.

Constitution – Decides Everything and Every Laws

The complete Political Structure of a Country or Society is decided by its Fundamental Law. This Fundament Law is called Constitution.

संविधान या Constitution सबसे आधारभूत कानून होता है। इसे कोई नहीं बना सकता। पूरा देश मिलकर इसे धारण करता है। The Indian Constitution also starts with the words –

WE, THE PEOPLE OF INDIA, having solemnly resolved to constitute India into a SOVEREIGN SOCIALIST SECULAR DEMOCRATIC REPUBLIC and …

इस संविधान के ग्रहण करने के बाद भारत की हर सरकार, हर इकाई, हर व्यक्ति अब इस Constitution of India के अनुसार व्यवहार करेगा।

संविधान ही यह तय करता है कि देश के केन्द्रीय विधानमंडल को संसद कहा जाएगा। एक विशिष्ट भूभाग को पंजाब तथा दूसरे भाग को केरल कहा जाएगा।

संविधान ही तय करता है कि केंद्र और राज्य की सरकारों के बीच क्या संबंध होंगे। कौन सरकार किस विषय पर कानून बनाएगी? और यदि दोनों स्तर की सरकारों के बीच कोई विवाद हो जाता है तो वह विवाद किस प्रकार सुलझाया जाएगा?


 

youtube

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *