False Allegation – Accident Revealed Secret
पुरान कोर्ट केसिज़ में से आज वह केस लेते हैं जिसमें एक Accident ने झूठे आरोप False Allegation का secret खोल दिया था।
आरोप
प्रोसिक्यूटरिक्स का आरोप यह था कि आरोपी ने अपनी पुरानी शादी की बात छिपाई तथा शादी का आश्वासन देकर प्रोसिक्यूटरिक्स के साथ रेप किया। और ऐसा लगभग डेढ़ साल तक करता रहा। आरोपी ने बाद में शादी से इंकार कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
प्रोसिक्यूटरिक्स की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मुलजिम (आरोपी या एक्यूज्ड) को गिरफ्तार कर लिया। उसे लगभग सात महीने के बाद हाई कोर्ट से जमानत मिल पाई और वह जेल से बाहर आया।
कोर्ट में
कोर्ट में केस आने के बाद प्रोसिक्यूटरिक्स के बयान हुए उसने बताया कि आरोपी ने कभी भी उसे अपनी पहली पत्नी के बारे में नहीं बताया और लगातार उसके साथ रेप करता रहा।
क्रॉस में
क्रॉस के दौरान प्रोसिक्यूटरिक्स से सवाल पूछा –
आप कहती हो कि आप दोनों में बहुत गहरा प्रेम था तो जब इनके पिता का Accident हुआ था तो आप देखने तक नहीं गईं। क्या कोई झगड़ा था आप दोनों के बीच में?
प्रोसिक्यूटरिक्स ने जोश में कहा
यह बिलकुल झूठ बात है। मैं तीन-चार बार उन्हें देखने गई। ये सारे परिवारवाले वहीं थे और अब झूठ बोल रहे हैं कि मैं वहाँ नहीं गई।
Defence Counsel ने पूछा कि आप वहाँ कितनी कितनी देर रुकी थी जब आप वहाँ उन्हें देखने गईं?
उत्तर मिला
जब जाओगे तो दो तीन घँटे तो लग ही जाते हैं।
Court-Questions
अब जज साहब को कुछ दिखाई देने लगा था। उन्होंने Court-Questions पूछने शुरू कर दिए।
मिज़ प्रोसिक्यूटरिक्स यह बताइए कि आप उस घर में तीन-चार बार गईं। दो दो तीन तीन घंटों तक रुकीं। तो इस दौरान आप परिवार के सभी सदस्यों भी मिली होंगी।
प्रोसिक्यूटरिक्स ने कहा – जी सर, मिली थी
जज साहब – तब तो आपको आरोपी की पत्नी और बच्चे भी वहाँ दिखाई दिए होंगे।
प्रोसिक्यूटरिक्स – परन्तु मुझे नहीं पता था कि वे आरोपी की पत्नी और बच्चे हैं।
जज साहब – तो आपने परिवार वालों से पूछा होगा कि यह महिला और छोटे बच्चे किसके हैं?
प्रोसिक्यूटरिक्स – नहीं सर, मैंने उनके बारे में कभी नहीं पूछा।
जज साहब – मिज़ प्रोसिक्यूटरिक्स अब आप ये भी चाहेंगी कि यह अदालत आपकी इन बातों पर यकीन भी करे।
पुलिस IO
बाद में जब पुलिस IO का क्रम आया तो जज साहब ने उससे भी पूछा कि क्या प्रोसिक्यूशन के केस में कहीं यह भी कहा गया है कि प्रोसिक्यूटरिक्स एक सामान्य वयक्ति की तरह व्यवहार नहीं करती और उसे व्यवहार संबंधी कुछ Medical Problems मेडिकल प्रोब्लम्स हैं।
पुलिस IO ने कहा कि नहीं सर ऐसा तो कोई तथ्य रिकॉर्ड पर नहीं है।
बरी
अंततोगत्वा यानी आखीरकार कोर्ट ने प्रोसिक्यूटरिक्स के आरोप को झूठा माना और आरोपी को बरी कर दिया।