INDIAN LEGAL SYSTEM AGAINST FALSE ALLEGATION Forensics Identification of Semen on the Spot Part 2

Identification of Semen on the Spot Part 2

Identification of Semen on the Spot Part 2

Identification of Semen on the Spot Part 2

Identification of Semen on the Spot Part 2

पिछले भाग में देखा था कि Identification Of Semen On The Spot के लिए Serological Tests जरूरी हैं उनके बिना यह जाँच कोर्ट में मान्य नहीं होती। अब हम देखने वाले हैं कि Identification of Semen on the Spot टैस्ट किस प्रकार किए जाते हैं और कितनी तरह के होते हैं।

Identification of Semen – Three layered Tests

जो Stain मौका ए वारदात से मिला है क्या वह Human Semen है? इसके लिए Serology Experts को अनिवार्य टैस्ट करने होंगे ताकि Confirmed Results प्राप्त हों और कोर्ट उनको माने।  इसके लिए तीन लेवल के टैस्ट करने होंगे। ये हैं Visual Test, Presumptive Test and Confirmatory Test.

Visual Test

इसमें Wood’s Lamp की रौशनी में उस Stain को देखा जाता है। इस Wood’s Lamp में से Ultra Violet Light UVL निकलती है। इस UV Light में देखने से Human Semen कुछ चमकदार नजर आता है।  इस तरह UV Light एक अँदाज़ा भर सा लगा सकती है कि वह Stain वास्तव में Human Semen है या नहीं।

Presumptive Test and Confirmatory Test

इसके लिए Serology Experts को दो और Tests करने पड़ते हैं जिन्हें Presumptive Test and Confirmatory Test कहते हैं। Presumptive Test के द्वारा Serology Experts को यह पता लगता है कि वह Stain एक Human Semen है। और अब इतना निश्चित हो जाता है कि कोई भूलचूक ही उसे Human Semen होने से झुठला सकती है। हाँ Presumptive Test में अभी भी 100% सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती। गारंटी के लिए Serology Experts अगला टैस्ट करते हैं अर्थात Confirmatory Test। इस Confirmatory Test के द्वारा यह पूरी तरह सुनिश्चित हो जाता है कि उक्त Stain जो Spot of Occurrence से मिला था वह Human Semen ही है।

Presumptive Test for Human Semen

Acid Phosphatase Test

इसे Acid Phosphatase Test, Walker Test, Brentamine Fast Blue test जैसे कई नामों से जाना जाता है।

इसमें मुख्य होता है Acid Phosphatase नाम का एक Enzyme. यह पुरुषों के Prostate Gland से निकलता है।

जब इस Acid Phosphatase को Alpha-Naphthyl acid phosphate and Brentamine Fast Blue के सम्पर्क में लाया जाता है तो यह गहरे Violet कलर को दिखाता है। इसमें 1 मिनट से भी कम का समय लगता है।

 

Prostate Specific Antigen

Prostate specific antigen (PSA, also known as p30), a glycoprotein produced by the prostatic gland and secreted into seminal plasma is examined. Prostate Specific Antigen (PSA) पुरुष के Prostate Gland में भारी मात्रा में पैदा होता है।

जो Stain मिला है यदि उसमें Prostate Specific Antigen भी मिल जाता है तो यह Human Semen के लिए Positive Test होगा।

कुछ लोग तो Prostate Specific Antigen (PSA) पर इतना यकीन करते हैं कि इस Confirmatory Test जैसा ही मानते हैं।

Confirmatory Test for Human Semen

और यदि सारे Serological Tests सही दिशा में जा रहे हैं तो अब Confirmatory Test का नंबर आता है। पहला Confirmatory Test है

Christmas Tree Stain

इसमें लगातार दो Reagents अर्थात कैमिकल्स का उपयोग करते हैं। ये है Picroindigocarmine तथा Nuclear Fast Red (AKA Kernechtrot)। इनमें से पहला Reagent यानी Picroindigocarmine उस Stain के स्पर्म्स की पूँछ को हरा नीला कर देता है जबकि दूसरा Reagent Nuclear Fast Red उस Stain के स्पर्म्स के सिर को लाल कर देता है। दो रंगों वाले Sperms साफ देखे जा सकतै हैं।

यह Confirmatory Test है अब उस Stain का Human Semen होने की बाबत कोई शंका बाकी नहीं बचेगी।

RSID Test for Semen

इसमें सीमेन से संबंधित एक खास antigen का इस्तेमाल किया जाता है जिसे Semonogelin कहते हैं। यह Antigen केवल और केवल Human Semen के साथ ही रिएक्शन करता है। किसी भी अन्य Body Fluid के साथ नहीं करता है। इसलिए यदि यह RSID Test पॉजिटिव आ जाता है तो Serological Report में Human Semen होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

 


  1. Identification of Semen on the Spot Part 2
  2. Compensation to a false Rape Complaint

Identification Of Semen on The Spot Part 2


Identification Of Semen on The Spot Part 1